
आज पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया (Protest of BJP aginst CM Mamta Banerjee)। यह प्रदर्शन राज्य में लगातार हो रही बीजेपी नेताओं की हत्या के विरोध में किया गया। इसके लिए बीजेपी ने ‘नबन्ना चलो’ आंदोलन शुरू किया है। कोलकाता में हुए इस प्रदर्शन में पुलिस को बीजेपी के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा। इसके अलावा आंसू गैस के गोले और पानी की बौछारें भी छोड़नी पड़ी। इस प्रदर्शन में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने भी भाग लिया।