महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए बीजेपी का प्रदर्शन

आज महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए (Open Religious places in Maharashtra) बीजेपी प्रदर्शन कर रही है। मुंबई में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सभी मंदिरों को खोलने की मांग को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन किया (BJP protests in Mumbai)। वहीं शिरडी में भी साधु-संत अनशन पर बैठ गए हैं। इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी है। राज्यपाल ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक तरफ सरकार बार और रेस्तरां खोल रही है, लेकिन दूसरी तरफ धार्मिकस्थलों को नहीं खोला जा रहा।