
आम आदमी पार्टी (AAP) ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली में उसकी सरकार गिराने के लिए उसके सात विधायकों मे से प्रत्येक को 25 करोड़ रुपए की पेशकश की है। वहीं, बीजेपी की दिल्ली इकाई ने इन आरोपों से इनकार किया है और ‘आप’ को सात विधायकों और उनसे संपर्क करने वालों लोगों के नाम सार्वजनिक करने की चुनौती दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) नने सोशल मीडिया X पर लिखा कि उन्होंने (भाजपा) उनकी पार्टी के सात विधायकों से संपर्क किया और उन्हें चेतावनी दी कि आप संयोजक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
केजरीवाल ने कहा, ‘हाल ही में उन्होंने दिल्ली के हमारे सात विधायकों से संपर्क किया और कहा- वे कुछ दिनों के बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे। उसके बाद हम विधायकों को तोड़ देंगे।’ केजरीवाल के मुताबिक, फोन करने वाले ने 21 आप विधायकों से बात करने का दावा किया है। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार गिरने के बाद विधायकों को चुनाव लड़ने के लिए 25-25 करोड़ रुपए और बीजेपी के टिकट देने का वादा किया गया था।