भारत-चीन झड़प पर बीजेपी सांसद तापिर गाओ का बड़ा बयान

तवांग सेक्टर में भारतीय सेना और चीनी पीएलए (PLA) के बीच हुई झड़प के बाद अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद तापिर गाओ (Tapir Gao) का एक बड़ा बयान सामने आया है। तापिर गाओ (Tapir Gao) ने सोमवार को कहा कि तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को प्रभावित करेगी। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि दोनों देशों की सरकारों को समस्याओं के समाधान के लिए मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि 9 दिसंबर की घटना के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। मैं इसकी निंदा करता हूँ। अगर भविष्य में पीएलए ऐसे काम करती रही तो इससे भारत और चीन संबंधों को नुकसान होगा। भारतीय सेना ने सोमवार को कहा कि 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में एलएसी के पास एक स्थान पर भारतीय और चीनी सैनिक आपस में भिड़ गए। जिसमें दोनों पक्षों के कुछ जवानों को मामूली चोटें आईं।