बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर हुईं कोरोना संक्रमित

देश में कोरोना (corona) की तीसरी लहर (third wave) जारी है। अब खबर आ रही है कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) से लोकसभा (Lok Sabha) सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) कोरोना संक्रमित (corona infected) पाई गई है। भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने स्वयं ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए अपने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है।

भोपाल से बीजेपी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। हालांकि उनमें किसी प्रकार के लक्षण नहीं पाए गए हैं लेकिन उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया और संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से जानकारी देते हुए बताया कि आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं डॉक्टर्स की देखरेख में हूँ। उन्होंने अपील की है कि 2 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वो सचेत रहें और आवश्यकता पड़ने पर कोरोना टेस्ट भी करवा लें।