
कर्नाटक (Karnataka) में लोकायुक्त (Lokayukta) की भ्रष्टाचार विरोधी शाखा (anti corruption wing) ने गुरुवार (02 मार्च 2023ः को एक बड़ी कार्रवाई की है। यहाँ बीजेपी विधायक (BJP MLA) मदल विरुपक्षप्पा (Madal Virupakshappa) के बेटे को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। विधायक के बेटे प्रशांत मदल को लोकायुक्त अधिकारियों ने उसके कार्यालय से रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। भ्रष्टाचार शाखा ने बीजेपी विधायक के कार्यालय से 1.7 करोड़ रुपये और उनके घर से छह करोड़ रुपये बरामद किए हैं। लोकायुक्त को रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। लोकायुक्त की इस कार्रवाई के बाद मदल विरुपक्षप्पा ने कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।