
उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के कासगंज (Kasganj) जनपद के अमांपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह (BJP MLA Devendra Pratap Singh) का निधन हो गया। उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद रविवार रात को उन्हें एटा जिला अस्पताल (Hospital) में भार्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। विधायक की मौत की खबर सुनते ही जिला बीजेपी यूनिट व समर्थकों में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री योगी ने उनके निधन पर अपनी संवदेनाएं व्यक्त की है। उन्होंने लिखा कि अमांपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक देवेंद्र प्रताप जी का निधन अत्यंत दु:खद है। प्रभु राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दारुण दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
आपको बता दें कि 17 मई को ही विधायक की पत्नी का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हुआ था। उनकी पत्नी का पहले होम आइसोलेशन में इलाज चला। लेकिन 8 मई को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अलीगढ़ के अस्पताल में भार्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए आगरा के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया। लेकिन 17 मई को उनका निधन हो गया।