राजस्थान के पंचायत चुनाव (Panchayat Election in Rajasthan) में आए नतीजों में बीजेपी ने कांग्रेस को पछाड़ दिया है (BJP leads Congress)। बीजेपी ने प्रदेश के 21 जिलों में हुए जिला परिषद और पंचायत के चुनाव में सत्ताधारी कांग्रेस को हिला दिया है।
राजस्थान में जिला परिषद के लिए कुल 636 सीटों पर चुनाव हुए थे। इसमें बीजेपी 353 सीटें जीतने में सफल रही। वहीं कांग्रेस के हाथ 252 सीटें ही लगीं। 18 सीटों पर निर्दलीय और 10 सीटों पर आरएलपी ने जीत हासिल की। बाकी सीटें अन्य के खाते में गईं। इस जीत के बाद राजस्थान के 14 जिलों में बीजेपी अपना अध्यक्ष बना पाएगी, जबकि कांग्रेस सिर्फ 5 जिलों में ही अध्यक्ष बना सकती है।
वहीं, दूसरी तरफ राजस्थान में कुल 4,371 पंचायत समिति पर चुनाव हुए थे, जिसमें बीजेपी ने 1,911 सीटों पर जीत हासिल की है तथा कांग्रेस को 1,780 सीटें मिलीं। 425 सीटों पर निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है। बाकी सीटों में से 56 आरएलपी, 16 सीपीआईएम, 3 बसपा और 1 एनसीपी ने जीती है।