पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले कुछ समय से राज्य में लगातार भाजपा नेताओं (BJP leaders) पर जानलेवा (Lethal) हमले होने के मामले सामने आ रहे हैं। कल देर रात एक बार फिर से ऐसी ही एक घटना सामने आई। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले (Pargana district) के तीतागढ़ के निकट मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों (Punks) ने भाजपा के स्थानीय नेता मनीष शुक्ला को बीटी रोड़ पर गोली मार दी।उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है और भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दी गई है।इस मामले में भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा है। राज्य में भाजपा के पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम ममता बैनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।