BJP नेता सीमा पात्रा गिरफ़्तार हुई निलंबित, झारखंड में घरेलू सहायिका को प्रताड़ित करने का आरोप

झारखंड के रांची से ऐसी ख़बर सामने आई जिसने रोंगटे खड़े कर दिए। रांची में घर में काम करने वाली युवती पर जु़ल्म की सारी इंतेहा पार कर दी गई हैं। और आरोप बीजेपी नेता सीमा पात्रा पर लगा है। अब बीजेपी से निलंबित नेता सीमा पात्रा को गिरफ़्तार कर लिया गया है। रांची से सीमा पात्रा को गिरफ़्तार कर लिया गया है। सीमा पात्रा के घर काम करने वाली युवती ने अपनी आपबीती सुनाई।

उसने बताया कि सीमा पात्रा ने कभी गरम तवे से जलाया, तो कभी रॉड से दांत तक तोड़ दिए और भूखे प्यासे कमरे में बंधक बनाए रखा। उसने बताया कि उसे भरपेट खाना तक नहीं दिया जाता था। ज़ुल्म की इंतहा यहीं ख़त्म नहीं हुई सीमा पात्रा ने इस युवती को पेशाब भी जीभ से साफ़ करने को मजबूर कर दिया था। उसने बताया कि उसने सालों से सूरज की रोशनी नहीं देखी है। और ये एक दो महीने की कहानी नहीं है। जुल्म का ये सिलसिला पिछले 8 साल से जारी था।

निलंबित बीजेपी नेता सीमा पात्रा के पति पूर्व IAS हैं बावजूद इसके उनके घर में ये प्रताड़ना सालों से जारी थी। वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी ने सीमा को सस्पेंड कर दिया हैं।