
तमिलनाडु (Tamil Nadu) से एक बड़ी ख़बर आ रही है। तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता की हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता एक शादी से लौट रहे थे, इस दौरान बीच सड़क पर कार रोककर उन पर बम फेंका गया। जिसमें उनकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पंचायत अध्यक्ष और राज्य अनुसूचित जाति (ACC) विंग के पदाधिकारी पीपीजी शंकर की तमिलनाडु के पूनामल्ली में हत्या कर दी गई है। घटना गुरुवार रात को हुई जब वलारपुरम ग्राम पंचायत अध्यक्ष पीपीजी शंकर एक शादी से लौट रहे थे। पुलिस ने कहा कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनके वाहन को रोका और वाहन पर देशी बम फेंके गए। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।