
उत्तर-प्रदेश में अपराध (crime) थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधी बेखौफ (Criminal without fear) होकर हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं और सरेआम हत्याएँ हो रही हैं। अब खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में कुछ मोटरसाईकिल सवार बदमाशों ने बीजेपी नेता और बीडीसी (BDC) सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी। यह मामला कल रात का बताया जा रहा है। हत्या के बाद मोटरसाईकिल सवार बदमाश हवा में गोलियां चलाते हुए फरार हो गए। पुलिस ने आज बताया कि जिले के पवई थाना क्षेत्र के जल्दीपुर गांव में बदमाशों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता अर्जुन यादव (Arjun Yadav) पर गुरुवार रात गांव के मोड़ पर मोटरसाईकिल सवार बदमाशों ने उस वक्त हमला किया, जब वो अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। हमले में घायल नेता को परिजन ग्रामीण अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।