टीएमसी में शामिल हुए भाजपा नेता अर्जुन सिंह

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने बीजेपी (BJP) को बड़ा झटका द‍िया है। बंगाल के बैरकपुर सीट (Barrackpore seat) से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह (BJP MP Arjun Singh) रविवार को तृणमूल कांग्रेस में शाम‍िल हो गए। अर्जुन सिंह को टीएमसी के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने पार्टी में शाम‍िल कराया। दरअसल अर्जुन सिंह पिछले काफी समय से बीजेपी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कुछ महीने से पार्टी की बैठकों से भी दूरी बना रखी है। अर्जुन सिंह ने टीएमसी में शामिल होने के बाद कहा क‍ि जिस राजनीतिक दल में दूसरे की तरफ उंगली दिखाने की कोशिश की जाती है, उसी भाजपा में 2 सांसद टीएमसी के आज भी वहां हैं जिन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है। मैं उनसे निवेदन करूंगा कि वे दोनों सांसद इस्तीफा दें। मुझे एक घंटा नहीं लगेगा, मैं इस्तीफा दे दूंगा। उन्‍होंने कहा क‍ि बंगाल भाजपा सिर्फ एयर कंडीशनर घर में बैठकर फेसबुक से बंगाल में राजनीति नहीं कर सकती। इसीलिए बंगाल भाजपा का दिन-प्रतिदिन ग्राफ गिर रहा है। ज़मीन स्तर पर राजनीति करना पड़ता है।