बीजेपी को 3 राज्यों में मिली प्रचंड जीत

मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना (Madhya Pradesh, Rajasthan, Chhattisgarh and Telangana) के विधानसभा चुनाव नतीजों से साफ हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बड़ा चेहरा हैं। राजस्थान और छत्तासगढ़ में बीजेपी (BJP) ने एक बार फिर वापसी की है, वहीं मध्‍य प्रदेश में भी वह अपनी सरकार बचाने में सफल रही। वहीं कांग्रेस को तेलंगाना में अपनी वापसी से संतुष्ट होना पड़ा है। कांग्रेस ने दो अहम राज्‍यों में सत्ता गंवा दी है।

मध्य प्रदेश में बीजेपी को 163 और कांग्रेस को 66 सीटें मिली हैं जबकि अन्य को एक सीट मिली है। हर बार की तरह इस बार भी राजस्थान में सत्ता परिवर्तन हुआ है। राजस्थान में बीजेपी को भारी जीत हासिल हुई है। चुनाव में बीजेपी को 115 सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस को 69 सीटें हासिल हुई है। राजस्थान में 15 सीटें निर्दलियों के खाते में गई है।

छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहाँ कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 54 और कांग्रेस को 35 सीटें मिली हैं। एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है। तेलंगाना में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है। तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 64 सीटें और बीआरएस को 39 सीटें मिली हैं। बीजेपी ने 8 और एआईएमआईएम के 7 सीटों पर जीत हासिल की है।