दिल्ली में बीजेपी पार्षद मनोज महलावत रिश्वत लेते गिरफ्तार

दिल्ली में बीजेपी के पार्षद (BJP Councillor in Delhi) मनोज महलावत (Manoj Mehlawat) को रिश्वत लेने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है (Arrested for taking bribe)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने वसंत कुंज से नगर निगम के इस पार्षद को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के वसंत कुंज में एक बिल्ड़र अवैध निर्माण करवा रहा था। इसकी ऐवज में पार्षद मनोज महलावत ने उससे ₹10 लाख बतौर रिश्वत मांग की थी। इसके बाद बिल्ड़र ने पार्षद को उससे मिलने पर ही पैसा देने की बात कही। इसकी शिकायत बिल्डर ने सीबीआई को कर दी। इसके बाद सीबीआई ने पार्षद को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। जैसे ही बिल्ड़र पार्षद को पैसे देने लगा, सीबीआई ने पार्षद मनोज महलावत को रंगे हाथ पकड़ लिया। साल 2017 में मनोज महलावत ने नई दिल्ली के वसंत कुंज से बीजेपी की सीट पर नगर निगम पार्षद का चुनाव जीता था।