![1](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/06/1-26-696x497.jpg)
‘पंचम दा (Pancham da)’ के नाम से मशहूर ‘राहुल देव बर्मन’ का जन्म 27 जून 1939 को कोलकाता (Kolkata) में हुआ था। उनके पिता का नाम सचिन देव बर्मन था, जो हिंदी सिनेमा के प्रख्यात संगीतकार थे। राहुल ने 9 साल की छोटी सी उम्र में फिल्म ‘फंटूश’ के एक गाने की धुन बनाई थी। उन्होंने अपने 40 साल के करियर में 331 फिल्मों में संगीत दिया। उनकी अंतिम फिल्म 1942 में आई ‘ए लव स्टोरी’ थी। राहुल देव बर्मन को 3 बार फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया। शोले, मासूम, बेताब, सागर उनकी चर्चित फिल्मों में शुमार हैं। 4 जनवरी 1994 को वह इस दुनिया को अलविदा कह गए।