
चुलबुली अदाओं से दर्शकों को अपना दीवाना बनाने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) का जन्म 13 अगस्त 1965 को तमिलनाडु (Tamil Nadu) में हुआ था। उन्होंने अपने 50 साल के करियर में हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तेलुगू फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर (Bollywood Career) की शुरुआत बतौर बाल कलाकार 1972 में आई फिल्म ‘रानी मेरा नाम’ से की थी। 1983 में आई फिल्म हिम्मतवाला से उन्हें पहचान मिली। चांदनी, नगीना, तोहफा, कर्मा, चालबाज, सदमा उनकी बेहतरीन फिल्मों में शुमार हैं। 2013 में उन्हें पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। 24 फरवरी 2018 को दुबई में उनका देहांत हो गया।