हिंदी सिनेमा को सुपर हिट गीत देने वाले मोहम्मद अजीज का जन्मदिन

आज ही के दिन यानी 2 जुलाई 1954 को, बीसवीं सदी के नौवें दशक में, एक से बढ़कर एक सुपरहिट गीत देने वाले मोहम्मद अजीज (Mohammed Aziz) का जन्म, पश्चिम बंगाल (West Bengal) के अशोक नगर में हुआ था। वे मोहम्मद रफी (Mohammed Rafi) के बहुत बड़े प्रशंसक थे। अजीज ने फिल्म मर्द का टाइटल गाना ‘मर्द तांगेवाला’ गाया और इसी गीत से वह रातों-रात बॉलीवुड के पार्श्व गायन के सुपरस्टार बन गए। इसके बाद उन्होंने वीराना, त्रिदेव, चालबाज, खुदा गवाह, आदमी खिलौना है, जैसी कई जानी-मानी फिल्मों में गीत गाए। अजीज के गाने जैसे – ‘मह से, मीना से, न साकी से’, ‘बहुत जताते हो चाह हमसे’, आदि आज भी हर एक की जुबां पर रहते हैं। 27 नवंबर 2018 को उनका निधन हो गया।