
आज देश के महान गायक ‘मन्ना डे (Manna Dey)’ का जन्मदिन है। 1 मई 1919 को, शब्दों को भावनाएं देने वाले सुर-साधक मन्ना डे का जन्म कोलकाता (Kolkata) में हुआ था। उनका पूरा नाम प्रबोध चंद्र डे (Prabodh Chandra Dey) था। उनके पिता उन्हें वकील बनाना चाहते थे, किंतु अपने चाचा से प्रभावित होकर वे गायकी की ओर बढ़े। 1943 में फिल्म ‘तमन्ना’ में उन्होंने पहली बार पार्श्व गायन किया। मन्ना डे में शब्दों के भावों को सामने लाने की जादूगरी थी, इसलिए हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) ने अपनी अमर कृति ‘मधुशाला (Madhushala)’ को स्वर देने के लिए उन्हें चुना। मन्ना डे को पद्मश्री (Padma Shri), पद्मभूषण (Padma Bhushan) और दादा साहेब फालके (Dadasaheb Phalke) जैसे पुरस्कारों से नवाजा गया। 24 अक्टूबर, 2013 को उनका निधन हो गया।