![Guru Dutt](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/07/Guru-Dutt-696x497.jpg)
हिंदी सिनेमा के महान निर्माता-निर्देशक व अभिनेता गुरुदत्त (Actor Gurudutt) का जन्म आज ही के दिन यानी 9 जुलाई 1925 को बेंगलुरु में हुआ था। इनका वास्तविक नाम वसंत कुमार शिव शंकर पादुकोण (Vasanth Kumar Shivashankar Padukone) था। इनको हम सभी गुरुदत्त के नाम से जानते हैं। वे 15 वर्ष की उम्र में महान नर्तक उदय शंकर से नृत्य सीखने अल्मोड़ा चले गए। इसके बाद 16 साल की उम्र में एक मिल में नौकरी की। फिर मुंबई में फिल्मों में काम करना शुरू किया। कागज के फूल, प्यासा, साहिब बीबी और गुलाम, चौदहवीं का चांद इनकी बेहतरीन फिल्मों में शुमार हैं। टाइम मैगजीन ने प्यासा को 100 सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में स्थान दिया है। 10 अक्टूबर 1964 को गुरूदत्त ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।