साउथ के मशहूर अभिनेता नागा चैतन्य का जन्मदिन

साउथ के मशहूर अभिनेता (Famous South Actor) नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) का आज जन्मदिन है। उनका जन्म आज ही के दिन 1986 में हैदराबाद में हुआ था। वह जाने-माने अभिनेता नागार्जुन (Actor Nagarjuna) के बेटे हैं। ज़ाहिर है कि वह फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं। हालांकि साउथ इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर अपनी जगह बनाई है। नागा चैतन्य ने पिछले 12 वर्षों में 12 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इनमें से ज्यादातर बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं।

आपको बता दें कि नागा चैतन्य ने साउथ इंडस्ट्री में अपने अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 2009 में फिल्म जोश से की थी। उनकी पिछली दो फिल्में प्रेमम और सहसम स्वसगा सागीपो हिट थीं। उन्होंने आमिर खान की हिंदी फिल्म लाल सिंह चढ्ढा से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री जरुर की थी, लेकिन यह मूवी सुपरफ्लॉप साबित हुई।