
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Bollywood actor Saif Ali Khan) का जन्म 16 अगस्त 1970 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई लॉरेंस स्कूल, सनावर और लॉकर्स पार्क स्कूल, इंग्लैंड से की। इसके बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए विंचेस्टर कॉलेज, इंडिपेंडेंट स्कूल फॉर बॉयज इन यूनाइटेड किंग्डम चले गए। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने 2 महीनों तक दिल्ली स्थित एक एडवरटाइजिंग फर्म के लिए काम किया। सैफ ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘परंपरा’ से की थी। आशिक आवारा, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, इम्तिहान, दिल तेरा दीवाना, कीमत, कच्चे धागे, हम साथ साथ हैं, कल हो ना हो, परिणीता, कुर्बान, लव आज कल, एजेंट विनोद आदि उनकी बेहतरीन फिल्मों में शुमार हैं। सैफ अली खान को एक राष्ट्रीय (1 National award) और 6 फिल्म फेयर पुरस्कार (6 Filmfare Awards) मिल चुके हैं। इनमें आशिक आवारा के लिए ‘बेस्ट मेल डेब्यू’, दिल चाहता है तथा हम तुम के लिए ‘बेस्ट कॉमिक रोल’, कल हो ना हो के लिए ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर’, ओमकारा के लिए ‘बेस्ट नेगेटिव रोल’ और फिल्म कल हो ना हो के लिए ‘मोटो लुक ऑफ द ईयर’ शामिल हैं। फिल्म आशिक आवारा के लिए उन्हें फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का पुरस्कार भी मिला था।