आज गुजरात तट से टकराएगा बिपरजॉय

अरब सागर (Arabian Sea) में बना चक्रवात बिपरजॉय (Cyclone Biperjoy) गुरुवार को गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र (Kutch and Saurashtra) की ओर बढ़ेगा और शाम तक जखाऊ बंदरगाह के पास तट से टकरा सकता है। टकराने से पहले यह भले ही थोड़ा कमजोर हुआ हो, लेकिन अभी भी यह कहर बरपाने की क्षमता रखता है। इस बीच, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में बुधवार को तेज हवाएं चलीं और भारी बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को भी कई जगहों पर 125 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज बारिश और हवा चलने की संभावना है।

हवाएं 145 किमी/घंटे तक पहुंच सकती हैं। गुजरात में तटीय इलाकों से 50 हजार से ज्यादा लोगों को अस्थायी आश्रय स्थलों में भेजा गया है। गुजरात तट से 10 किमी तक के गांवों को खाली करा लिया गया है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीएसएफ बचाव कार्य में जुटे हैं। बीएसएफ ने कहा कि वे तैयार हैं। रेलवे ने एहतियातन के तौर पर 76 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।