बिहार के शिक्षा मंत्री ने उड़ाईं सोशल डिस्टेन्सिंग की धज्जियां

कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है। कुछ ही दिनों पहले बिहार के जहानाबाद में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेन्सिंग की धज्जियां उड़ाने की तस्वीरें सामने आई थीं, जिस पर अब कार्रवाई की गई है। दरअसल, राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा (Krishnanandan Verma) के निजी सहायक पिंटू यादव ने जहानाबाद (Jahanabad) में एक सामूहिक भोज का आयोजन किया था। कृष्णनंदन वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने अपने घर में इसका आयोजन करवाया। इस मामले में बिहार के शिक्षा मंत्री के निजी सचिव सहित जहानाबाद के डीएसपी, बीडीओ और सीओ के खिलाफ वहाँ के डीजीपी ने एफआईआर का आदेश दिया है। इन सभी पर लॉकडाउन के दौरान सामूहिक भोज में शामिल होने का आरोप है।