सुशांत मामले में बिहार पुलिस का सीबीआई जांच की मांग से इंकार

बिहार पुलिस (Bihar Police) ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Case) के मामले में सीबीआई जांच की मांग से इंकार कर दिया है (Rejected demand of CBI enquiry)। आज एक प्रेस वार्ता में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि बिहार पुलिस सीबीआई जांच की मांग नहीं करेगी।  हम क्यों सीबीआई जांच की बात करें, हमें सीबीआई से क्या लेना-देना। अगर सुशांत सिंह राजपूत के पिता को बिहार पुलिस पर भरोसा नहीं है, तो वे खुद सीबीआई जांच की मांग करें। वे साफ-साफ बोल दें कि उन्हें बिहार पुलिस पर भरोसा नहीं है, उन्हें सीबीआई की जांच चाहिए। अगर वे ऐसी कोई मांग रखते हैं तो उस पर विचार किया जाएगा।