सुशांत मामले में बिहार सरकार का हलफनामा

सुशांत सिंह राजपूत मामले में (Sushant Singh Rajput case) बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल किया है (Bihar Govt presents an affidavit)। इसमें बिहार पुलिस ने आरोप लगाया है कि रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के सदस्यों का मकसद सिर्फ सुशांत के पैसे हड़पना था। उन्होंने सुशांत की मानसिक बीमारी की झूठी खबर फैला दी। रिया पर सुशांत को अपने घर ले जाकर दवाओं का ओवरडोज देने का भी आरोप लगाया गया है।

हालांकि अब इस मामले की सीबीआई और ईडी ने जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को सीबीआई ने एक एफआईआर भी दर्ज की, जिसमें रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों को आरोपी बनाया गया है। मामले की जांच के लिए सीबीआई ने एसआईटी का गठन किया है, जिसे गुजरात केडर के आईपीएस मनोज शशिधर संभाल रहे हैं।