
बिहार (Bihar) में तीसरे फेज के कोरोना वैक्सीनेशन (Corona vaccination) की आज से शुरुआत हो गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) भी आज ही कोरोना वैक्सीन का पहला डोज अपने जन्मदिन के मौके पर लिया है। बिहार सरकार ने फैसला किया है कि आज से निजी अस्पतालों (Private hospitals) में लगाई जाने वाली कोविड-19 वैक्सीन का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में रविवार को हुए एक महत्वपूर्ण बैठक में इस बात का फैसला लिया गया कि निजी अस्पतालों में भी वैक्सीन लोगों को मुफ्त में दी जाएगी।
आज से देश के निजी अस्पतालों में 60 साल से ज्यादा आयु के लोग और 45 साल से ज्यादा गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को कोविड-19 टीका वैक्सीन लगाया जाना है। केंद्र सरकार ने वैक्सीन के प्रत्येक डोज़ की कीमत अधिकतम ढाई सौ रुपए रखी है मगर बिहार में यह लोगों को मुफ्त में मिलेगा। चुनाव के दौरान बीजेपी ने वादा किया था कि अगर वह सत्ता में वापस आते हैं तो बिहार के प्रत्येक नागरिक को कोविड-19 वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी।