
बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए है। छात्र biharboardonline.com व biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि पहले रिजल्ट 1 बजे जारी होना था लेकिन बिहार बोर्ड ने ऐन वक्त पर समय में बदलाव किया। रिजल्ट 3 बजे जारी किया गया। परिणाम की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा ने की। इस मौके पर बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार मौजूद थे। बिहार रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने कहा कि 12,86,971 छात्र पास हुए हैं। 79.88 फीसदी रहा है।