बिहार 10वीं बोर्ड का परिणाम घोषित

बिहार में 10वीं बोर्ड के छात्रों का इंतजार अंतत: समाप्त हो गया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 10वीं का परिणाम घोषित (Result declared) कर दिया है। इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.online पर देखा जा सकता है।  करीब 14.94 लाख विद्यार्थियोंं ने इस बार 10वीं की परीक्षा दी थी और वे लंबे समय से परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे थे। बता दें कि लॉकडाउन (Lockdown) के कारण परीक्षा कॉपियों (Exam copies) के मूल्यांकन का काम प्रभावित हुआ था, पर 5 मई से ताबड़तोड़ काम करते हुए, बोर्ड ने अब परिणाम जारी कर दिया। हालांकि आज भी परिणाम के पहले ही छात्र-छात्राओं ने बोर्ड की वेबसाइट देखनी शुरू कर दी थी, जिसके चलते साइट खराब भी हो गई थी, लेकिन तुरंत ही बोर्ड ने इसे ठीक किया और परिणाम घोषित कर दिया।