बिग बॉस 7 की विजेता गौहर खान जल्द ही करने वाली हैं शादी

बिग बॉस 7 की विजेता और बिग बॉस 14 की सुपर सीनियर गौहर खान (Gauhar Khan) इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। गौहर संगीत निर्देशक (music director) इस्माइल दरबार (Ismail Darbar) के बेटे जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ काफी दिनों से डेट कर रही हैं और दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, गौहर खान जैद से दिसंबर में शादी करेंगी। दरअसल, पहले ऐसा कहा जा रहा था कि गौहर खान और जैद दरबार दोनों नवंबर में शादी करने वाले हैं, लेकिन अब यह दिसंबर में होगी। आपको बता दें कि इन्होंने शादी के लिए 25 दिसबंर की तारीख निर्धारित की है। यह शादी मुंबई के एक होटल में होगी, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। यह समारोह दो दिनों तक चलेगा।