कोरोना से लड़ाई में भारत की बड़ी कामयाबी

कोरोना वायरस का कहर दुनिया के 200 से ज्यादा देशों पर बरस रहा है। इसके खिलाफ जंग में भारत को एक बड़ी कामयाबी मिली है। एचएलएल लाइफकेयर (HLL Lifecare) ने कोरोना वायरस की रैपिड एंटीबॉडी किट (Rapid Anti-body Kit) बनाने में सफलता हासिल की है। एचएलएल लाइफकेयर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का ही एक उपक्रम है। इस किट को एनआईवी (NIV) की तरफ से भी हरी झंडी मिल गई है। खबरों के मुताबिक, अब इसके इस्तेमाल की भी अनुमति मिल चुकी है। इस किट की मदद से मरीज के सीरम, प्लाज्मा और खून को लेकर एंटीबॉडी जांच की जाएगी।