यूएई (UAE) में खेले जा रहे आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन से दो बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। ये दोनों खबरें दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Delhi Capitals and Sunrisers Hyderabad) की टीमों के लिए एक बड़ा झटका हैं। दिल्ली के अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) और हैदराबाद के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvaneshwar Kumar), दोनों पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं। 37 वर्षीय अमित मिश्रा जहां आईपीएल इतिहास के दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, तो स्विंग के जादूगर भुवनेश्वर कुमार हैदराबाद टीम की गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा थे। भुवनेश्वर चोट के चलते मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में नहीं खेल सके थे। अमित मिश्रा की उंगली में चोट आई थी, जबकि 2 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ मैच के दौरान भुवनेश्वर की पसली में चोट लग गई थी।