
आज यानी 1 मार्च को कमर्शियल और घरेलू दोनों तरह के एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में इज़ाफ़ा हुआ है। होली (Holi) से पहले जनता को महंगाई की मार पड़ी है। करीब 8 महीने बाद घरेलू गैस सिलेंडर (domestic gas cylinder) के दाम में ₹50 की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, कमर्शियल गैस सिलेंडर (commercial gas cylinder) में ₹350 की इज़ाफ़ा हुआ है। वहीं दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) की कीमतों में राहत देखने को मिली है। वैश्विक बाजार में कच्चा तेल 85 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। बता दें कि हर महीने की शुरुआत में गैस वितरण कंपनिया एलपीजी के भाव को निर्धारित तय करती हैं।
कीमतों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली (Delhi) में ₹1769 का कमर्शियल गैस सिलेंडर ₹2119.5 में मिलेगा। वहीं कोलकाता (Kolkata) में इसकी कीमत ₹1870 से बढ़कर ₹2221.5 हो गई है। मुंबई में ₹2070.50 में उपलब्ध होगा। वहीं चेन्नई में इसकी कीमत ₹1917 तक बढ़ चुकी है। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमत दिल्ली में ₹1052.50 से बढ़कर ₹1103 हो गई है। इसकी कीमत कोलकाता में ₹1129, चेन्नई में ₹1118.5 हो गई है।