बिहार के एक बैंक में बड़ी लूट

बिहार (Bihar) के वैशाली जिले (Vaishali District) में दिनदहाड़े बैंक डकैती (Bank robbery) की घटना हुई है। दिनदहाड़े करीब आधा दर्जन अपराधी बैंक में घुस गए। इसके बाद हथियारों के बल पर एक करोड़ से ज्यादा कैश लूटकर फरार हो गए। घटना लालगंज थाना क्षेत्र के बाज़ार के पास एक्सिस बैंक की है। मंगलवार सुबह एक्सिस आम दिनों की तरह खुला। सामान्य रूप से कामकाज चल रहा था। इसी बीच दिन के साढ़े 11 बजे करीब आधा दर्जन अपराधी बैंक में घुस गए। हथियारबंद अपराधियों को देख बैंक कर्मी घबरा गए। इसके बाद अपराधियों ने बैंक मैनेजर और कैश काउंटर पर मौजूद स्टाफ को बंधक बना लिया। अपराधियों ने लॉकर और कैश काउंटर पर रखे कैश बैग में भर लिया। इसके बाद वे भाग गए।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी (DSP) भी दलबल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस बैंक मैनेजर और बैंक स्टाफ से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि उन्हें बैंक लूट की सूचना मिली है। कितनी नकदी लूट हुई, इसकी जानकारी की जा रही है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की जाँच की जा रही है।