
शिवसेना नेता व राज्यसभा सांसद (Shiv Sena leader and Rajya Sabha MP) संजय राउत (Sanjay Raut) को कोर्ट से एक बड़ी राहत मिली है। राउत की जमानत याचिका पर बुधवार (9 नवंबर, 2022) को सुनवाई करते हुए मुबई की पीएमएलए कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है।
आपको बता दें कि राउत पात्रा चॉल जमिन घोटाले के आरोप में लंबे समय से जेल में बंद हैं। पात्रा चॉल जमीन घोटाला 1,039 करोड़ रुपये का है। इस घोटाले में ईडी (ED) ने प्रिवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत मामला दर्ज किया था। इसके बाद ईडी ने संजय राउत के घर तलाशी में 11.5 लाख रुपये भी जब्त किए थे। इस मामले में अप्रैल में ईडी ने राउत की पत्नी वर्षा राउत और उनके करीबियों की 11.15 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त की थी।