ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी छलांग

कोरोना वायरस (Corona Virus) ने शिक्षा जगत के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। इसे देखते हुए सरकार, ऑनलाइन शिक्षा (Online education) में बड़ी छलांग लगाने वाली है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने रविवार को आर्थिक पैकेज के साथ इन कदमों का भी ऐलान किया। इसके तहत ‘पीएम ई-विद्या’ नाम से एक नया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म शुरू किया जाएगा। इसमें स्कूली शिक्षा को ऑनलाइन और डिजिटल से जोड़ने के लिए 12 नए चैनल लॉन्च किए जाएंगे। इसमें पहली से बारहवीं तक हर कक्षा के बच्चों के लिए एक चैनल शुरू होगा। फिलहाल इसे जून से शुरू करने की तैयारी है। वहीं राष्ट्रीय रैंकिंग के आधार पर देश के शीर्ष सौ विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन कोर्स शुरू करने की अनुमति मिलेगी। इसे जुलाई से शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र से शुरू किया जाएगा। साथ ही वित्त मंत्री ने ऑनलाइन शिक्षा को ऊंचाई देने के लिए जिन नए कदमों का ऐलान किया है, उनमें ‘वन नेशन वन डिजिटल पोर्टल (One Nation One Digital Portal)’ के तहत दीक्षा पोर्टल को और मजबूत करने की बात कही है।