हैती में बड़ा धमाका, 60 से ज्यादा लोगों की मौत

कैरेबियन देश (Caribbean Countries) हैती (Haiti) के शहर कैप हैतियन (cap haitian) में कल एक फ्यूल टैंकर (fuel tanker) पलट गया। लोग बिखरे तेल को लेने में जमा हो गए। जब ये लोग कंटेनर्स में भर रहे थे, उसी वक्त टैंकर में धमाके के साथ आग लग गई। जानकारी के मुताबिक इस घटना में 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई तथा कई लोग घायल भी हुए है। इसलिए आशंका है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैती में बिजली की भारी किल्लत है। इसलिए लोग जेनरेटर्स के भरोसे ज्यादा रहते हैं। इसमें फ्यूल की जरूरत होती है। टैंकर पलटने के बाद लोगों को लगा कि वे यहाँ से मुफ्त में तेल ले जा सकते हैं। बदकिस्मती से उसी वक्त धमाका हुआ और आग लग गई।