सलमान खान मामले में मुंबई पुलिस का बड़ा खुलासा

रविवार को बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर अभिनेता (famous actor) सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान (Salim Khan) को धमकी भरा लेटर मिला था। जिसके बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई। इस मामले की पुलिस लगातार जाँच कर रही है। इस पत्र में सलमान खान का हाल सिंगर सिद्धू मूसेवाला जैसा कर देने की बात लिखी थी। इतना ही नहीं, इस पत्र में G B और L B भी लिखा हुआ था। ऐसे में अब पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस लेटर का कलेक्शन गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई से है। इसी मामले में पुलिस ने तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से भी पूछताछ की है, जिसमें गैंगस्टर ने कहा कि इसमें उसका कोई हाथ नहीं है। आपको बता दें कि पिछले साल (2021 में) लॉरेंस बिश्नोई ने पुलिस को पूछताछ में यह बात कबूल की थी कि उसने शूटर संपत नेहरा को सलमान के घर की रेकी करने और उन्हें शूट करने के लिए भेजा था। लेकिन बिश्नोई ने इस बार सलमान को धमकी देने के मामले में इंकार कर दिया है।