
काफी समय बाद एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी ख़बर सुनने को मिली है। दिवाली (Diwali) के बाद महंगाई के दौर में राहत की ख़बर सुनने को मिली है। एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं की दिवाली अब हुई है। दरअसल, एलपीजी सिलेंडर (lpg cylinder) की कीमतों में भारी कमी की गई है। एलपीजी गैस सिलेंडर आज (01 नवंबर 2022) से 115 रुपये सस्ता हो गया है। आपको बता दें कि यह कटौती देशभर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (commercial lpg cylinder) की कीमतों में की गई है। फिलहाल घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
आईओसीएल (IOCL) के मुताबिक राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत आज से 115.5 रुपये कम हो गई है। वहीं, कोलकाता में 113 रुपये, मुंबई में 115.5 रुपये और चेन्नई में 116.5 रुपये की कटौती की गई है। आपको बता दें कि इससे पहले 1 अक्टूबर को कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की कमी की गई थी। हालांकि, 14.2 किलो का घरेलू एलपीजी सिलेंडर पुरानी कीमत पर ही मिलेगा।