योग गुरु बाबा रामदेव का बड़ा धमाका

योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) का पतंजलि समूह (Patanjali) अपनी पांच और कंपनियों का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की तैयारी कर रहा है। बाबा ने बताया कि अगले 5 सालों में कंपनी का टर्नओवर एक लाख करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा ने ‘विजन एंड मिशन 2027’ के तहत पंतजलि ग्रुप ऑफ कंपनीज की 5 बड़ी प्राथमिकताओं के बारे में बताया। आने वाले 5 सालों में कंपनी ‘स्वदेशी भारत’ के टारगेट को पूरा करने में भी अहम योगदान देगी। अगले 5 सालों में उनकी कंपनी का टर्नओवर एक लाख करोड़ रुपए पहुंच जाएगा।