
योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) का पतंजलि समूह (Patanjali) अपनी पांच और कंपनियों का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की तैयारी कर रहा है। बाबा ने बताया कि अगले 5 सालों में कंपनी का टर्नओवर एक लाख करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा ने ‘विजन एंड मिशन 2027’ के तहत पंतजलि ग्रुप ऑफ कंपनीज की 5 बड़ी प्राथमिकताओं के बारे में बताया। आने वाले 5 सालों में कंपनी ‘स्वदेशी भारत’ के टारगेट को पूरा करने में भी अहम योगदान देगी। अगले 5 सालों में उनकी कंपनी का टर्नओवर एक लाख करोड़ रुपए पहुंच जाएगा।