
आज पाकिस्तान के कराची (Karachi of Pakistan) शहर में एक बड़ा धमाका हुआ है। गुलशन-ए-इकबाल (Gulshan-e-Iqbal) में कराची विश्वविद्यालय (University of Karachi) के मसकन गेट के सामने एक चार मंजिला इमारत में विस्फोट हो गया। धमाके के कारण आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया तथा कई इमारतों की खिड़कियाँ भी चूकनाचूर हो गईं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इस धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। वहीं पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया है। धमाके के कारणों की जांच की जा रही है। सभी घायलों और मृतकों को पटेल अस्पताल ले जाया गया है। विस्फोट के कारण का अभी तक पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।