बजट में बड़ी घोषणा, 400 नई वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी

आज केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आम बजट (general budget) पेश कर दिया है। आपको बता दें कि इस बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आम यात्रियों से जुड़ी नई रेल सुविधाओं का ऐलान किया है। उन्होंने कहा अगले तीन वर्ष में 400 नई वंदे भारत ट्रेनें (Vande Bharat trains) चलाई जाएंगी। शहरी ट्रांसपोर्ट को रेलवे मार्ग से कनेक्ट किया जाएगा। इसके साथ ही गतिशक्ति मास्टर प्लान को भी नया रूप दिया जाएगा।

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे को पिछले एक वर्ष में 26 हजार 338 करोड़ रु. का घाटा हुआ है, जबकि पिछले साल केंद्र सरकार ने रेलवे के लिए रिकॉर्ड 1,10,055 करोड़ रुपये का आवंटन किया था। रेल बजट में रिकॉर्ड 7,000 किलोमीटर रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण का प्रस्ताव किया गया है।