
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने आज एक बड़ा एलान किया है। दिल्ली सरकार ने सैनिक स्कूल का नाम स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह (Freedom Fighter Shaheed Bhagat Singh) के नाम पर रखा जाएगा। एक वर्चुअल प्रेस वार्ता में, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि 20 दिसंबर को कैबिनेट ने फैसला किया था कि दिल्ली में एक ऐसा स्कूल बनाएंगे, जहां पर बच्चों को फौज में भर्ती होने की ट्रेनिंग दी जा सके। उन्होंने कहा, हमने तय किया है कि स्वतंत्रता सेनानी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्कूल का नाम शहीद भगत सिंह आम्र्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल रखा जाएगा।