गुजरात के पोरबंदर में एटीएस का बड़ा एक्शन

गुजरात (Gujarat) एटीएस को (ATS) एक बड़ी कामयाबी मिली है। गुजरात एटीएस ने आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के एक मॉड्यूल का भंड़ाफोड़ कर पोरबंदर (Porbandar) से एक महिला समेत चार लोगो को गिरफ्तार किया है, हालांकि एक और शख्स को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। एटीए ने बताया कि इस मामले में सुमेरा नाम की सूरत की एक महिला की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार किए गए चारों आईएसआईएस समूह के सदस्य हैं। इसके अलावा छापेमारी के दौरान कई प्रतिबंधित सामान मिले हैं। ये सभी पिछले एक साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे।

बता दें कि इससे पहले  राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हाल ही में मध्य प्रदेश में आईएसआईएस से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए 3 लोगों की पहचान सैयद ममूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद के रूप में हुई है।