
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Financial Capital Indore) में गुरुवार को रामनवमी (Ram Navami) के दिन एक बड़ा हादसा हो गया। पटेल नगर स्थित श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर (Shri Beleshwar Mahadev Jhulelal Temple) पर बनी बावड़ी की छत गिरने से 25 से अधिक लोग बावड़ी में गिर गए। छत गिरने से हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 10 लोगो को सुरक्षित निकाल लिया गया है, शेष लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
बावड़ी में गिरे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में रस्सी और सीढ़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अब तक कई लोगों को बावड़ी से बाहर निकाला जा चुका है।