
इंदौर (Indore) में रामनवमी (Ram Navami) के दिन एक बड़ा हादसा हो गया। स्नेह नगर के पास पटेल नगर (Patel Nagar) में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर परिसर में बनीं बावड़ी के ऊपर की छत गिरने से 25 से अधिक लोग बावड़ी में गिर गए। अब तक 7 लोगों को बावड़ी से बाहर निकाला कर उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। बावड़ी में गिरे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे के बाद भी काफी देर तक दमकल, एंबुलेंस और 108 वाहन मौके पर नहीं पहुंचे।
इससे इलाके में अफरातफरी मच गई। तंग गलियां होने से राहत कार्य करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एंबुलेंस और 108 की गाड़ी निकलने में भी परेशानी हो रही है। कुछ लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया। गिरने वालों लोगों के परिजन आक्रोशित हैं। राहत कार्य के लिए गोताखोरों को भी बुलाया गया।