
राजस्थान के बीकानेर (Bikaner of Rajasthan) में पांच बच्चों की मौत की खबर सामने आई है। जहाँ खेलते-खेलते अनाज के कंटेनर में छिपे पांच बच्चों की मौत हो गई है (Five children have died)। मृतकों में चार सगे भाई-बहन हैं। कहा जा रहा है कि बच्चे लुका-छिपी खेल रहे थे। इस दौरान सभी बच्चे कंटेनर में कूद गए। जानकारी के मुताबिक, यह सारी घटना राजस्थान के बीकानेर के हिम्मतसर गांव की है। हिम्मतासर गांव निवासी किसान भीयाराम का परिवार खेत में गया हुआ था। इसी दौरान पांच बच्चे घर पर थे। इसमें चार भीयाराम के बेटे-बेटियां थे जबकि पड़ोसी की भांजी थी। खेलते-खेलते कंटेनर में घुस गए। बच्चों के कंटेनर के अंदर घुसने के बाद उसका ढक्कन नीचे आ गया और खुद ही बंद हो गया। भीयाराम की पत्नी दो बजे बाद खेत से घर लौटी थी। बच्चों को देखा तो वे नजर नहीं आए। थोड़ी देर तो इधर-उधर ढूंढा लेकिन कोई नहीं मिला। बाद में अनाज के कंटेनर में देखा तो इसमें एक-दो नहीं बल्कि भीयाराम के चार बच्चों सहित पांच बच्चे बेसुध पड़े थे।
मौके पर पहुंचे लोगों ने बेसुध पड़े बच्चों को कंटेनर से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। नापासर थानाधिकारी ने बताया कि बच्चों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भिजवाया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने भी ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया है।