गुरुग्राम में बड़ा हादसा

दिल्ली से सटे गुरुग्राम (Gurugram) में गुरुवार की शाम एक बहुमंजिला आवासीय इमारत (Gurugram Apartment Collapse) का एक हिस्सा गिर गया। यह हादसा गुरुग्राम के सेक्टर 109 में हुआ है। इस हादसे में 2 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई अन्य मलबे में दब गए। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी है। खबरों के मुताबिक, किन्टेल्स पाराडिसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स (Chintels Paradiso housing complex) में छठी मंजिल के अपार्टमेंट के लिविंग रूम का फर्श सबसे पहले नीचे गिरा और इसके बाद उसके नीचे की छतें और फर्श सीधे नीचे गिर गए। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के की टीम बचाव कार्य में लगी है। एक एलिवेटेड प्लेटफॉर्म के साथ अर्थ-मूविंग मशीन और एक दमकल वाहन तैनात किया गया।