गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly) में जीत के बाद बीजेपी (BJP) ने शपथ ग्रहण की तारीख का ऐलान कर दिया है। गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल (Chairman CR Patil) ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह 12 दिसंबर को विधानसभा में होगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) भी शामिल होंगे।
गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा, ‘गुजरात की जनता समझते है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ही विकास कार्य कर सकती है। गुजरात की जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद। गुजरात में दूसरें राजनीतिक पर्टियाँ बड़ी-बड़ी योजनाएँ लेकर आई थीं क्योंकि उन्हें पता था कि वे जीत नहीं पाएँगें। अब जनता का विश्वास बनाए रखने की जिम्मेदारी जीते हुए जनप्रतिनिधियों की है।