भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘दुर्गामती’ का ट्रेलर हुआ प्रदर्शित

कल बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री भूमि पेडनेकर (Actress Bhumi Pednekar) की फिल्म ‘दुर्गामती’ (Durgavati) का ट्रेलर प्रदर्शित हुआ। आईएएस अफसर (IAS Officer) की भूमिका में भूमि जबरदस्त अंदाज में दिख रही हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म में भूमि के अलावा माही गिल, जीशु सेनगुप्ता और करण कपाड़िया के साथ अरशद वारसी (Arshad Warsi, Mahi Gill, Jishu Sengupta and Karan Kapadia) भी नज़र आएंगे। अरशद फिल्म में एक नेता का किरदार निभा रहे हैं, जबकि माही और जीशु पुलिस अफसर के रोल में हैं। यह फिल्म 11 दिसंबर को प्रदर्शित होगी। यह फिल्म अशोक द्वारा लिखित और निर्देशित है और विक्रम मल्होत्रा द्वारा निर्मित है। इसे भूषण कुमार के टी-सीरीज़ बैनर के साथ-साथ अक्षय कुमार के केप ऑफ गुड फिल्म्स बैनर के तहत प्रदर्शित किया जा रहा है। बता दें कि यह फिल्म तमिल-तेलुगु फ़िल्म ‘भागमती’ का रीमेक है, जिसका निर्देशन भी अशोक ने ही किया था।